गुरलां:- गंगापुर के उंड़िया तालाब की पाल पर शिव मंदिर परिसर में बुधवार रात्रि में भजनसंध्या आयोजित हुई। गंगापुर निवासी प्रभु लाल माली सहाड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे सेवा काल पुरा होने पर सेवानिवृत्ति की शोभायात्रा गंगापुर कोर्ट चोराया से मुख्यमार्ग होते हुए बाडिया का भैरूनाथ देवरा धोक देकर शिव मंदिर पहुंची।
भजन संध्या मे भीलवाड़ा से आए गायक मुकेश सैनी ने गणेश वंदना से प्रारंभ करके गुरू की महिमा का भजन सुनाया, सहाड़ा के गायक गोपाल माली ने भैरू जी का भजन सुनाया तो श्रोतागण भाव विभोर होकर नाचने लगे। गंगापुर के लखन माली सहित कई गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी भजन संध्या भोर तक चली।भजन संध्या में कबुतर वाले महाराज के साथ कई संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ।