भीलवाड़ा। अजमेर-चित्तौड़गढ़ खंड के रूपाहेली-सरैरी स्टेशन के मध्य स्थित फाटक संख्या 46 बी (रूपाहेली-देवीपुरा फाटक) पर इंजीनियरिंग संबंधित टीआरआर कार्य चल रहा है।
इस कारण 14 दिसंबर 2025 और 15 दिसंबर 2025 को प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक फाटक बंद रहेगा।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर अशोक चौहान ने बताया कि फाटक बंद रहने के दौरान वाहनों का आवागमन रूपाहेली-सरैरी के मध्य स्थित आरयूबी 45, हरीपुरा तथा रणवा मार्गों से किया जा सकेगा।