हरणी महादेव जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए साबूदाना खिचड़ी, प्रसाद और शीतल जल वितरित
भीलवाड़ा - पावन श्रावण मास के पहले सोमवार को प्रेम प्रकाश आश्रम के बाहर से गुजरने वाले राहगीरों और हरणी महादेव जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए विशेष सेवा का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्हें साबूदाना खिचड़ी, प्रसाद और शीतल जल वितरित किया गया, जिसमें लालवानी परिवार का विशेष सहयोग रहा।
प्रेम प्रकाश सेवा मंडली के परमानंद गुरनानी ने बताया कि श्रावण मास के पहले सोमवार के उपलक्ष्य में यह सेवा की गई. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सावन मास के हर सोमवार को यह सेवा जारी रहेगी.
इस अवसर पर फतनदास लालवानी, नवीन लालवानी, सुनील लालवानी, मोहनदास तुलस्यानी, राजकुमार गुरनानी, गिरीश गांधी, प्रेम प्रकाश महिला मंडली से वर्षा रामचंदानी, नीलू वाधवानी, आशा लालवानी, दया लालवानी, मीना वनजानी, सुनीता तुलस्यानी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.