घुमंतू बच्चों के भविष्य को पंख: कानिफनाथ छात्रावास में निशुल्क प्रवेश

By :  vijay
Update: 2025-07-22 07:32 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । अभावों में जीवन जी रहे घुमंतू समुदाय के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए गुरु कानिफनाथ छात्रावास ने पहल की है। अध्यक्ष हीरालाल टेलर एवं सचिव रवींद्र मानसिंहका ने बताया कि   केशव स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा अंबेडकर नगर, भीलवाड़ा में संचालित यह छात्रावास नए शैक्षणिक सत्र के लिए 7 से 12 वर्ष आयु वर्ग के घुमंतू बालकों को निशुल्क प्रवेश दे रहा है।

ऐसे मिलेगा लाभ

सपेरे, बंजारा, कंजर, गाड़ोलिया लुहार जैसे घुमंतू समुदायों के बच्चों को इस पहल से सीधे फायदा मिलेगा। छात्रावास उनका शिक्षा, आवास, भोजन और वस्त्र सहित संपूर्ण खर्च उठा रहा है।

यह है व्यवस्था

छात्रावास समिति के अध्यक्ष गणेश सुथार एवं सचिव विशाल गुरु जी ने बताया कि यहां प्रवेश पाने वाले बालक कक्षा 1 से 5 तक के लिए अंबेडकर नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे शास्त्री नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अब तक 30 बच्चों का प्रवेश हो चुका है, जिन्हें सर्वांगीण विकास के लिए अनुकूल वातावरण मिल रहा है।

आमजन भी बनें सहयोगी

प्रत्येक विद्यार्थी पर सालाना लगभग 90,000 रुपये का खर्च आता है, जिसमें भोजन, आवास, वस्त्र, फीस और कोचिंग शामिल है। प्रन्यास ने समाज के संवेदनशील व्यक्तियों और दानदाताओं से इन बालकों को गोद लेकर उनके उज्ज्वल भविष्य को संवारने में योगदान की अपील की है। लक्ष्य स्पष्ट है- कोई भी बच्चा संसाधनों की कमी से शिक्षा से वंचित न रहे।

Tags:    

Similar News