
भीलवाड़ा। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राज्य स्तरीय सद्भावना सम्मेलन 18 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में प्रारंभ होगा। सम्मेलन को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा ,अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर मकवाना, राजस्थान सरकार के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ,मंजू बाघमार , अविनाश गहलोत , राजकुमार रोत फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव केपी चौधरी संबोधित करेंगे एवं सद्भावना सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा करेंगे।
भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मारू ने कहा की सद्भावना सम्मेलन में भीलवाड़ा से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गालाल बारेठ के निर्देशन में लगभग 50 सदस्य भाग लेंगे। इस सम्मेलन में रोस्टर बिंदु को सही करने ,वरिष्ठता संविधान के अनुसार करने, छात्रवृत्ति राशि मूल्य सूचकांक के आधार पर बढ़ाने, आरक्षण जनसंख्या के आधार पर बढ़ाने, न्यूनतम आय ईडब्ल्यूएस की तरह ₹800000 करने, राजस्थान सरकार द्वारा 9. 11. 2011 के आदेश को वापस करने के साथी कई बिंदुओ पर विचार विमर्श किया जाएगा । जिला मंत्री दिलीप कुमार मीणा ने सभी अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ी जाति के कार्मिकों से आह्वान किया के सद्भावना सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में भाग लेवे।