भीलवाड़ा । जिले में भीषण गर्मी, लू (हीट वेव) को देखते हुए अब स्कूलों का समय बदल दिया गया है। इस संबंध में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जसमीतसिंह संधू ने आदेश जारी किए है। भीलवाड़ा जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्री-पाइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए गुरुवार से सत्रांत तक विद्यालय का समय सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक किया है। ऐसे में छोटे बच्चे सुबह 11.30 बजे तक स्कूलों के रहेंगे। इन दिनों भीलवाड़ा में भीषण गर्मी का असर है और तेज गर्मी से बच्चे बीमार भी होने लगे है। भीलवाड़ा में पिछले दो दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। ऐसे में इस भीषण गर्मी में छोटे बच्चों को काफी समस्या होती है।
आदेशानुसार समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का समय पूर्ववत रहेगा। समस्त स्टाफ और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा। इस आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी।