सचिव ने नहीं खोला ग्राम पंचायत का ताला, बाहर रहकर सरपंच ने लहराया तिरंगा
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-26 08:41 GMT
मांडल सोनिया सागर
मांडल पंचायत समिति क्षेत्र की जोरावर पूरा ग्राम पंचायत में सचिव सरपंच के बीच चल रही खींचतान राष्ट्रीय पर्व 76 बा गणतंत्र दिवस पर सार्वजनिक रूप से सामने आगई जिसके चलते ग्राम पंचायत पर पहुंचे ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत पर ध्वजा रोहन कार्यक्रम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, ताले लगे होने से ग्राम पंचायत के बाहर रहकर ग्राम सरपंच रोशन लाल द्वारा तत्काल नया तिरंगा मंगवाकर ध्वजारोहण किया गया ।