भीलवाडा । मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और राज्य कर्मचारी बीमा निगम की ओर से बुधवार को दोपहर 2 बजे ईएसआईसी की नए विकास और योजनाएँ पर मेवाड़ चैम्बर भवन में एक सेमिनार का आयोजन होगा।
मेवाड चैम्बर के मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि इस सेमीनार के मुख्य अतिथि ईएसआईसी के उप-क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर के संयुक्त निदेशक दीपक चोरसिया व विशिष्ठ अतिथि ईएसआईसी के उप-क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर के उपनिदेशक दीपक कुमार मीणा होगें। सेमिनार में राज्य कर्मचारी बीमा निगम की एसपीआरईई योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।