वरिष्ठ अध्यापिका देवी को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी पीएच.डी उपाधि प्राप्त
शाहपुरा ,देश की एक मात्र महिला आवासीय विश्वविद्यालय ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित 15 वें दीक्षांत समारोह द्वारा आयोजित ज्ञान दीक्षा महोत्सव 2025 में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध भारतीय मूवी कलाकार बोमन ईरानी एवं विशिष्ठ अतिथि मशहूर भारतीय मूवी कलाकार शर्मन जोशी ,शिवराम बैरवा निदेशक विधि एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी भारतीय प्रतियोगता आयोग , प्रोफ़ेसर सदानंद प्रसाद प्राचार्य डॉ.अंबेडकर संस्थान दिल्ली विश्वविद्यालय, मिथिलेश गर्ग चेयर पर्सन ज्योति महिला विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रहड.में कार्यरत अंग्रेज़ी विषय की वरिष्ठ अध्यापिका बिन्दू देवी ने डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी (Ph. D.) एजुकेशन की उपाधि प्राप्त की है । ज्ञात रहे कि बिन्दू देवी आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा के पूर्व उप निदेशक डॉ.जलदीप पथिक की धर्मपत्नी हैं एवं वे तीन विषयों में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त भी हैं । बिन्दू देवी को शोध प्रबंध “शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की समायोजन क्षमता एवं शैक्षिक निष्पत्ति का तुलनात्मक अध्ययन “ ज्योति विधापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर की प्रोफेसर डॉ. मंजू शर्मा के निर्देशन में प्राप्त किया है ।