त्रिवेणी से आकोला तक शिव भक्तों ने डाक कांवड़ यात्रा निकाली

By :  vijay
Update: 2025-08-08 18:49 GMT
त्रिवेणी से आकोला तक शिव भक्तों ने डाक कांवड़ यात्रा निकाली
  • whatsapp icon


आकोला( रमेश चंद्र डाड) कस्बे के शिव भक्तों ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम ( बीगोद )से आकोला तक डाक कावड़ यात्रा निकाली। डाक कावड़ यात्रा संघ के सदस्य सुरेश गोस्वामी ने बताया कि इस दिन प्रात: 7:15 बजे कावड़ यात्रा त्रिवेणी महादेव की पूजा अर्चना करके शुरू हुई, जो बीगोद , नयागांव, बोहरी माता चौराया,सोपुरिया,कुड़ी, सवाईपुर होते हुए आकोला पहुंची। यहां पर ग्रामीणों ने डाक कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया व रघुनाथ द्वारा मंदिर में स्थित भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया तथा परिवार व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। महाआरती के बाद भोग लगाया गया और प्रसाद वितरित किया गया।यात्रा में नारायण आचार्य,अंकित तिवाड़ी, प्रकाश भाट ,अनिल खटीक, मनोज तिवाडी,अर्जुन भाट, सूरज भाट,राजेश तेली, मुकेश भाट, रतन मीणा,सूरज भाट,कार्तिक उपाध्याय,शंकर तेली, धनराज उपाध्याय, लोकेश दरोगा आदि ने डाक कांवड़ यात्रा में भाग लिया।

Similar News