भीलवाड़ा, । सुभाष नगर स्थित श्री राम मंदिर में चल रही संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन शिव-पार्वती विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। कथा के मुख्य यजमान सुरेश चंद्र कचोलिया और प्रतीक कचोलिया सहपरिवार रहे, जिन्होंने इस पावन अवसर पर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कमेटी के अध्यक्ष शिवशेखर शर्मा ने बताया कि कथा में श्री धाम वृंदावन से पधारे परम श्रद्धेय नंदकिशोर भारद्वाज महाराज ने अपनी रसमय वाणी में शिव विवाह के प्रसंग को अत्यंत विस्तार से भक्तों को समझाया। उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती के अलौकिक विवाह का वर्णन करते हुए उनके दिव्य प्रेम और वैवाहिक जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। महाराज के मुख से शिव विवाह की कथा सुनकर भक्तगण भावविभोर हो गए। रामचंद्र मुंदडा ने बताया कि कथा के दौरान शिव-पार्वती की मनमोहक झांकी भी निकाली गई, जिसने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भक्तों ने उत्साहपूर्वक पूजन में भाग लिया और कन्यादान कर अपने जीवन को धन्य बनाया। मंदिर परिसर 'हर हर महादेव' और 'जय श्री राम' के जयघोष से गूंज उठा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री शिव महापुराण कथा का यह आयोजन भक्तों को धर्म और आध्यात्म से जोड़ने का एक अद्भुत माध्यम बन रहा है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चल रही है। कथा में लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, रामजस गगराणी, संजय कोगटा, सरोज नारायणीवाल, इंदिरा गगरानी सहित सुभाष नगर महिला मंडल का सहयोग रहा। कथा में आचार्य संजय चौबे वृंदावन व लोकेश पिंटू सरदार ने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया।