कालिया नाथ को शिवशंकर श्रृंगार किया

By :  vijay
Update: 2025-08-04 18:11 GMT
कालिया नाथ को शिवशंकर श्रृंगार किया
  • whatsapp icon


आकोला (रमेश चंद्र डाड)बरुदंनी सावनसोमवार को मंदिरो में शिव श्रृंगार किया सारस्वत मोहल्ले में हनुमान जी कि व चोकके मन्दिर मेकालिया नाथ कि मूर्ति को शिव रुप दिया कस्बे के निकट शिवालयोमें धूमधाम से पूजा पाठ किया शिव मन्दिर में भक्तों कि भीड़ दिन भर रहीचौक के मंदिर में कालिया नाथ के अखंड रामायण का पाठ सावन माह से शुरू हुआ रामचरितमानस का पाठ विश्व शांति जन कल्याण के लिए किया जा रहा है इसमें कालिया नाथ के भक्तजनों का सहयोग है मन्दिर पुजारी महावीर वैष्णव, गोपाल वैष्णव ,श्याम वैष्णव आदि उपस्थित थे

Tags:    

Similar News