सिन्धी समाज ने जेठ का चंड बड़े धूमधाम से मनाया
By : vijay
Update: 2025-06-26 14:46 GMT
भीलवाड़ा |सिंधी समाज ने जेठ का चंड बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया| समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया की आज सुबह से ही सिन्धी समाज की माताओं बहनों ने सिन्धुनगर, नाथद्वारा सराय झुलेलाल कोलोनी,वैभव नगर,गोकुलम विलास, न्यु हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर , पंचवटी,बापूनगर में तैयार होकर नये वस्त्र पहन कर कुएं,तालाब, हेडपम्प,पनघट, नल आदी जलस्रोतों पर बैठकर जलदेवता को पुलाव,मिठ्ठी सिवईया,आम,जामुन का भोग लगाकर घर परिवार व देश की खुशहाली की पल्लव (जोली)फैलाकर कामना करी|पार्षद रोमा लखवानी ने सभी को जेठ के चंड की बधाई दी|