छठी शरीफ पर 6 जोड़ों का सामूहिक विवाह

Update: 2025-12-23 11:43 GMT

पुर। उपनगर पुर में हर साल की तरह इस साल भी छट्टी शरीफ का प्रोग्राम व 6 जोड़ों का निशुल्क विवाह सम्मेलन 27 दिसंबर 2025 को पंच पीर दरगाह शरीफ पर रखा गया है।समाज सेवक असलम मोहम्मद सौरग़र ने बताया की गरीब नवाज के उर्स के मौके पर छठी शरीफ की फातिहा खानी व जोड़ों का निशुल्क विवाह सम्मेलन किया जाता है।

Similar News