पशुपति महादेव का विशेष श्रृंगार दुल्हन की तरह सजे भोलेनाथ
By : vijay
Update: 2025-02-26 13:11 GMT
खजुरी लक्ष्मण मेघवंशी-महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर उलेला ग्राम मे वर्षो पूर्व देवनारायण भगवान मंदिर पर स्थापित पशुपति महादेव का विशेष श्रृंगार कर महाशिवरात्रि मनाई, महिलाओ ने अपने परिवार की दीर्घायु और सुख शांति की प्रार्थनाकर पूजा अर्चना की वही देव भक्तो ने संध्याकाल मे महाआरती कर भोलेनाथ का दीदार किया, रात्रि मे हरि कीर्तन का आयोजन रखा, जिसमे रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक महामंत्यंजय मंत्र एवं रावण रचित शिव तांडव स्त्रोत का उच्चारण सामूहिक आयोजन रहा , इस दौरान महाशिवरात्रि संसार की सुख समृद्धि की मंगल कामना की