जहाजपुर बाईपास पर तेज रफ्तार का कहर, बोलेरो ट्रेलर से टकराई, दो युवकों की मौत

Update: 2025-12-22 06:43 GMT

भीलवाड़ा। शाहपुरा के जहाजपुर बाईपास पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी।

पुलिस के अनुसार बोलेरो को आत्माराम मीणा चला रहा था, जो टोंक जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र के छूली गांव का निवासी था। हादसे में आत्माराम मीणा (29) पुत्र गेकाराम मीणा और उसके साथ बैठे बाबूलाल मीणा (28) पुत्र मुंशी मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

इसी हादसे में बोलेरो में सवार टीपू (30) पुत्र कमरुद्दीन, निवासी छूली, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद शाहपुरा जिला चिकित्सालय से भीलवाड़ा रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहपुरा जिला चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News