शिक्षक संघ सियाराम का प्रदेश स्तरीय हरित पखवाड़ा 16 जुलाई से
By : vijay
Update: 2025-07-15 12:11 GMT

भीलवाड़ा/राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के पर्यावरणीय सरोकार के प्रदेश स्तरीय हरित पखवाड़ा मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के सानिध्य में दिनांक 16 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक मनाया जाएगा । संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया की संगठन के पदाधिकारी इस पखवाड़े के अन्तर्गत संरक्षण के संकल्प के साथ विद्यालयों, धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर फलदार व छायादार पौधे लगाएंगे । संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा के अनुसार प्रदेश स्तरीय हरित पखवाड़ा का भीलवाड़ा जिले में संगठन के जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी,उपशाखा अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र की किसी राजकीय विद्यालय में बैनर के साथ 16 जुलाई को पौधारोपण कर शुभारंभ करेंगे*