भीलवाड़ा। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा कर्मचारियों की मांगों की लगातार अनदेखी एवं उत्पीड़न के विरोध में रविवार, 14 दिसंबर को खंडेलवाल ऑडिटोरियम, वैशाली नगर, जयपुर में संघर्ष चेतना महाअधिवेशन आयोजित किया जाएगा। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में विभिन्न घटक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी तथा प्रदेश के सभी 41 जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। वे लंबित समस्याओं पर मंथन कर सरकार की संवादहीनता के विरुद्ध राज्यव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व महासंघ ने प्रदेशभर में संघर्ष चेतना यात्रा निकालकर 41 जिलों एवं 300 से अधिक उपखंड मुख्यालयों पर कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया था। महासंघ भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को समान पदोन्नति अवसर उपलब्ध कराने के लिए पदोन्नति विसंगतियों को दूर करने, पुरानी पेंशन में हस्तक्षेप बंद करने, पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करने, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण करने, आरजीएचएस कटौती समाप्त करने, 9 अक्टूबर के एनपीएस पुनः लागू आदेश को निरस्त करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आठ वर्षों से लंबित स्थानांतरण एवं डीपीसी करने तथा ऑनलाइन उपस्थिति के नाम पर हो रही प्रताड़ना रोकने सहित महासंघ की 11 सूत्रीय मांगों पर सरकार से कार्रवाई की मांग की जा रही है।
14 दिसंबर को जयपुर में होने वाले महाअधिवेशन में भीलवाड़ा से जिला मंत्री नारायण लाल गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस कुमावत, नल मजदूर यूनियन के कन्हैयालाल शर्मा आदि के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा।