भीलवाड़ा |सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रा सेविका अनीता लोहार के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया है, जिसमें महाविद्यालय में कैंटीन खुलवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि महाविद्यालय में नियमित छात्राएं 3,000 से अधिक हैं, जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
छात्राओं की मांग है कि महाविद्यालय में कैंटीन खोली जाए, जिससे उन्हें अपन की जरूरतों को पूरा करने में आसानी हो। इससे पहले भी छात्रसंघ वालों ने कैंटीन खुलवाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक महाविद्यालय के अंदर कैंटीन नहीं खोली गई है।
प्राचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही कैंटीन खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।