ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण
By : vijay
Update: 2025-07-12 12:27 GMT

भीलवाड़ा | जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु के निर्देशानुसार जिले में आम जन को विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त हो तथा ई-मित्र कियोस्कों पर बेहतर सुविधाये प्राप्त हो, इस उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग भीलवाड़ा द्वारा दो दलों का गठन कर जिला मुख्यालय के ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया।
संयुक्त निदेशक पवन नानकानी ने बताया कि ई-मित्र पर सेवाओं की दर सूची, को-ब्राण्डेड बेनर नही होने एवं निर्धारित राशि से अधिक राशि लिए जाने तथा आईडी कार्ड नहीं पहनने पर कुल 5 ई-मित्र कियोस्क पर नियमानुसार शास्ति की कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान एसीपी नवनीत कुमार सोमानी, प्रोग्रामर जाकिर अहमद काजी, मनोज कुमार धाकड़, सहायक प्रोग्रामर शान्ति स्वरूप जीनगर एवं सूचना सहायक निरंजन खोईवाल मौजूद रहे ।