स्वर्णकार महिला संगठन द्वारा आंगनवाड़ी के नन्हे बच्चों को वितरित किए स्वेटर

Update: 2026-01-16 08:13 GMT


भीलवाड़ा, । स्वर्णकार महिला संगठन द्वारा समाज सेवा की भावना को साकार करते हुए सुभाष नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए। यह सेवा कार्य सुभाष नगर स्थित श्रीराम मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।

स्वर्णकार महिला संगठन की प्रतिनिधि प्रेमलता टाक ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की सदस्यों द्वारा निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सुभाष नगर आंगनवाड़ी के 17 बच्चों को सर्दी से राहत दिलाने के उद्देश्य से स्वेटर प्रदान किए गए, जिससे ठंड के मौसम में बच्चों को सुरक्षा मिल सके।

इस सेवा कार्यक्रम में संगठन की सक्रिय सदस्यों चंद्रकांता सोनी, पिंकी सोनी, श्यामा सोनी, इंदिरा सोनी, पूनम सोनी, मंजू सोनी, यशोदा सोनी,साधना सोनी, राजश्री सोनी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें स्वेटर पहनाए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में आंगनवाड़ी शिक्षिका कविता ने स्वर्णकार महिला संगठन की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंद बच्चों को वास्तविक सहयोग प्रदान करते हैं।

Similar News