श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर खाटूश्याम जी की झांकी सजाई

Update: 2025-08-17 16:57 GMT

दुर्गेश रेगर पीपलूंद |पीपलूंद। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम धूमधाम हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा श्री खाटूश्याम जी की भव्य झांकी सजाई गई। इस दौरान श्री श्याम मित्र मंडल के देवकरण पंचोली ने बताया कि भगवान श्री सत्यनारायण भगवान के मंदिर परिसर को रंग बिरंगी फूल मालाओं और इलेक्ट्रिक लाइटों से सजाया गया। और मंदिर प्रांगण के मध्य में खाटूश्याम बाबा की विशाल भव्य झांकी सजाई गई। खाटूश्याम जी की यह झांकी का इतना मनमोहक दृश्य था कि जिस किसी भी श्याम प्रेमी एवं श्रद्धालुओं ने यह मनमोहक दृश्य देखा वह देखकर अचंभित रह गये। माना कि यह मनमोहक अति सुंदर दृश्य आंखों में कैद हो गया हो।

इस दौरान श्री श्याम मित्र मंडल के राजेश सोनी,अमित झंवर, विकास टेलर, सचिन माहेश्वरी, शुभम तिवारी, पीयूष वैष्णव, सुनील लड्डा, बसंत डानी, मुकेश टेलर, महेश सोनी सहित इत्यादि मौजूद रहे।

Similar News