आकोला (रमेश चंद्र डाड) महुआ से मानपुरा सड़क मार्ग लंबे समय से खस्ता हालत होने के कारण महुआ का प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने महुआ से मानपुरा सड़क संबंधित समस्या के बारे में विधायक गोपाल लाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें महुआ से मानपुरा सड़क लंबे समय से सड़क मार्ग पर बड़े बड़े गहरे गड्डे होने के कारण राहगीरी व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर विधायक को अवगत कराया।विधायक गोपाल लाल शर्मा ने शीघ्र ही सड़क मार्ग संबंधित समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया।