तंजीम मुस्लेमीन सेवा सोसायटी ने लगाये पौधे

Update: 2025-07-28 13:45 GMT

भीलवाड़ा |एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत तंजीम मुस्लेमीन सेवा सोसायटी ने आज सोमवार को सांगानेरी गेट स्थित सुल्तानुल हिंद रज़ा दारुल ऊलूम के प्रांगण में पौधे लगाये तंजीम के अध्यक्ष शहाबुद्दीन शेख ने इस अवसर पर बताया कि एक पेड़ मां के नाम के प्रोग्राम में तंजीम की तरफ से 1500 पौधे और वितरित किए जाएंगे पौधारोपण प्रोग्राम में जामा मस्जिद से मौलाना हफीजुर्रहमान साहब काजी ए शहर मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी साहब दारुल उलूम के मौलाना मुजम्मिल अजहरी साहब मदीना मस्जिद के इमाम शाकिब अजहरी साहब हुसैन मस्जिद के इमाम सलीम अकबरी साहब सीरत कमेटी के अध्यक्ष पन्नू शेख,हाजी सोहेल छिपा,हाजी मुश्ताक शेख ताहिर पठान, हाजी अकरम छिपा हाजी इकबाल डायर आदि मौजूद रहे

Tags:    

Similar News