
भीलवाड़ा , रविवार। तेज गर्मी व तपती दोपहरी में मूक बेजुबान पक्षियों को सुरक्षा व राहत के लिए दाना पानी देने हेतु वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा मिट्टी के 1111 परिण्डे निःशुल्क वितरण का लक्ष्य रखा गया। उसी क्रम में पहला कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक भवन पर रखा गया। मंच के अध्यक्ष मदन खटोड़ ने बताया कि परिण्डे वितरण के समय सभी को परिंडों की नियमित सफाई व इनमें पक्षियों के लिए दाना पानी डालने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद कुमार तोषनीवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा पेंशनर्स भवन पर भी निःशुल्क पक्षी परिंडों का वितरण किया गया। इस अवसर पर महासचिव कृष्णगोपाल सोमानी, मीडिया प्रभारी गोविंद प्रसाद लढ़ा, मूलचन्द बाफना, ओमप्रकाश लढ़ा, जगदीश विजयवर्गीय, सुशील बंसल, बाबूलाल बाहेती, अनिल माहेश्वरी, अनिल ओझा, सुरेश आगाल, मनोहर लाल कुमावत, कनक मल गगड , दिनेश चंद्र भट्ट, दिनेश विजयवर्गीय, अशोक कुमार डाड , सुशीला मित्तल, चंदा मोदी, सविता कोठारी, विना शर्मा, पार्वती नुवाल, गीता मुंदड़ा आदि उपस्थित थे।