पर्युषण पर्व आराधना के दौरान जाप के साथ हुई मंदिर पूजा

Update: 2024-09-04 09:25 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) नंदराय के जैन समाज सहित यहां के निवासियों ने अपने कर्मनिष्ठ एवं धर्मनिष्ठ जीवन के सहारे देशभर में नंदराय का नाम रोशन किया है जिसका एक गरिमा पूर्ण इतिहास रहा है । वह हम सभी के लिए गर्व व गौरव का विषय है । उक्त विचार समाजरत्न दिनेश संचेती 'दिनकर' ने उनकी जन्म भूमि नंदराय जैन स्थानक में हो रही पर्युषण पर्व की भव्य आराधना साधना के दौरान रखे सामूहिक कार्यक्रम में व्यक्त किए।

स्थानीय जैन स्थानक में अंसावरा माताजी निवासी स्वाध्यायी बहन श्रीमती मंजुला भंसाली एवं श्रीमती निर्मला चौधरी नंदराय के नेतृत्व में पर्युषण पर्व की भव्य आराधना साधना हो रही है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्युषण पर्व के तीसरे दिन दिनेश संचेती परिवार ने अपनी मातृभूमि नंदराय पहुंचकर जैन मंदिर में प्रतिमाओं का अभिषेक कर मंगल दीपक व आरती की । इससे पूर्व संचेती परिवार की ओर से सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन किया गया, जिसमें जैन समाज सहित वीरवाल बंधुओं एवं ग्राम वासियों भाग लिया। इस दौरान संघ के मंत्री राजेंद्र सिसोदिया ने दिनेश संचेती व मधु संचेती परिवार को नंदराय का गौरव बताते हुए उनका शाॅल , माला, चुंदड़ ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इसी अवसर पर दोनों स्वाध्यायी बहनों की सेवाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए शाॅल, चूंदड़ ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी भंवरलाल लोढ़ा, शांतिलाल बाबेल, देवेंद्र सिंह चौधरी, भारत सिंह बाबेल , नंदलाल वीरवाल, चुन्नीलाल वीरवाल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शोभालाल लक्षकार, हेमराज शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष समाज जन व ग्रामवासी उपस्थित थे। पुजारी बालमुकुंद पाराशर ने पूजा के सभी कार्य संपन्न कराये। युवा समाजसेवी देवेंद्र चौधरी ने मंदिर की आंगी रचना और पूजा कार्यों की जानकारी दी। स्वाध्यायी बहनों ने सामूहिक जाप व पूजा कार्यक्रम का नेतृत्व किया । मनीष विकास वैभव संचेती के नेतृत्व में संचेती परिवार द्वारा श्रीफल पंचमेवे की प्रभावना व प्रसाद वितरण किया गया। कोथली दान के साथ ही पूजा संपन्न हुई। संघ मंत्री राजेंद्र सिसोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया,तत्पश्चात यहां के हनुमान मंदिर में भी पूजा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया। संचेती परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Similar News