रूपाहेली में टेक्सटाइल पार्क पर संकट, पर्यावरण स्वीकृति अटकी; उद्यमियों ने हस्तक्षेप की मांग उठाई
भीलवाड़ा। टेक्सटाइल सिटी के नाम से पहचाने जाने वाले भीलवाड़ा के औद्योगिक भविष्य पर बड़ा गतिरोध खड़ा हो गया है। रूपाहेली क्षेत्र में प्रस्तावित 214 हेक्टेयर भूमि पर टेक्सटाइल पार्क की स्थापना पर्यावरण स्वीकृति (ईसी) नहीं मिलने के कारण अटक गई है। इसी भूमि पर रीको द्वारा प्लॉट आवंटन या नीलामी की तैयारी की जा रही है, जिसका मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने विरोध किया है। चैंबर का कहना है कि इस भूमि को पीएम मित्रा या राज्य स्तरीय टेक्सटाइल पार्क के लिए सुरक्षित रखा जाना चाहिए।
टेक्सटाइल पार्क की आधारभूत संरचना के लिए सरकार पहले ही 221 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर चुकी है, लेकिन ईसी की अनुपस्थिति में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इस मुद्दे पर उदयपुर में दो बार सुनवाई भी हो चुकी है। उद्यमियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि यदि रीको वर्तमान नीति के तहत भूखंडों की बिक्री शुरू कर देता है तो भविष्य में टेक्सटाइल पार्क का गठन संभव नहीं रहेगा, क्योंकि यह भूमि सभी आवश्यक मापदंडों को पूरा करती है और इसके विकल्प के रूप में दूसरी भूमि उपलब्ध नहीं है।
चैंबर का तर्क है कि भूखंडों की सामान्य बिक्री से टेक्सटाइल पार्क का विकास संभव नहीं है। उद्यमियों को कम लागत पर आधारभूत सुविधाएं, रियायती दरों पर भूमि आवंटन, विद्युत अनुदान, कॉमन ईटीपी प्लॉट और लॉजिस्टिक सुविधाएं उपलब्ध होना आवश्यक है, जो केवल पार्क की स्थापना के अंतर्गत ही संभव हो पाएगा।