आटूण में तेयुप की ओर से 104 यूनिट रक्त संग्रहित

Update: 2025-09-18 10:22 GMT

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से आटूण स्थित अरबन फॉरेस्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 104 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर का संचालन निर्मला देवी ओस्तवाल सेवा संस्थान द्वारा किया गया।

शिविर के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति चौधरी थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सीए नवीन वागरेचा एवं अशोक बापना ने किया। इस अवसर पर अदिति चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह न केवल जीवन बचाने का कार्य है, बल्कि समाज में सेवा भावना को भी मजबूत करता है।

कार्यक्रम में ओस्तवाल समूह के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार ओस्तवाल, प्रबंध निदेशक प्रवीण ओस्तवाल, समूह निदेशक एकता जैन, ग्रुप डायरेक्टर पारस सुराना, ओस्तवाल ग्रुप का स्टाफ तथा तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित मेहता, मुकेश हिरन, हनुमान चोरडिया, मनोज दक, अनुराग नैनावटी, अरिहंत नैनावटी, तेजसिंह बोहरा, अजय नौलखा, नीरज आंचलिया, आनंद सिंघवी एवं सौरभ बापना उपस्थित रहे।

शिविर के सफल आयोजन पर सभी उपस्थितजनों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और ऐसे आयोजनों को समाज के लिए आवश्यक बताया।

Tags:    

Similar News