अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी घोषित, गेट-टुगेदर में आगामी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा

Update: 2025-12-23 11:38 GMT

भीलवाड़ा -अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन (पश्चिमी राजस्थान) की भीलवाड़ा इकाई द्वारा सोमवार को ’द तमिल भवन’ में एक गेट-टुगेदर और बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन की आगामी सामाजिक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई और जिला स्तर पर नई नियुक्तियों की घोषणा की गई।

समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष रूपा परसरामपुरिया और महामंत्री नूतन सिंगला ने संगठन का विस्तार करते हुए भीलवाड़ा जिले की नई श्रृंखला के लिए सरिता बेरिया को अध्यक्ष और पायल अग्रवाल को महामंत्री के पद पर मनोनीत कर लॉन्च किया। नई कार्यकारिणी ने समाज सेवा और संगठन की मजबूती के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

बैठक में मानव जीवन कल्याण हेतु आगामी प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में संगठन द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

बैठक के साथ-साथ महिलाओं के लिए एक विशेष ’गेट-टुगेदर’ का आयोजन भी हुआ, जिसमें हंसी-मजाक, रोचक गेम्स और सरप्राइज़ गिफ्ट्स ने समां बांध दिया। स्वादिष्ट भोजन और सांस्कृतिक मनोरंजन ने सभी सदस्यों के उत्साह को दोगुना कर दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, गुणमाला अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, आशा दुदावत, वर्षा मित्तल, जया अग्रवाल, संगीता मानसिंहका, सपना अग्रवाल, सीमा निमोदिया, उषा अग्रवाल, संध्या अग्रवाल और बीना अग्रवाल सहित कई सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Similar News