13 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा, मातारानी शाकम्भरी का जन्मोत्सव
चांदरास भेरूलाल टेलर :- कस्बे से बाहर करेड़ा चांदरास मार्ग के तिराहे स्थित शाकंभरी माता मंदिर पर खारोल समाज की कुलदेवी मां शाकंभरी का भव्य व दिव्य मन्दिर स्थापित हैं। जहाँ आगामी 13 जनवरी सोमवार को मातारानी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमें चाँदरास के साथ ही आसपास के कई गांवों से ग्रामीणजन, मातारानी के भक्त हजारों की संख्या में डीजे के साथ नाचते झूमते हुए, ध्वजायें लेकर मंदिर आयेंगे। जहां पहुँच निसान चढ़ाएंगे। इसकी पूर्व संध्या पर रविवार को माता के मंदिर में हवन यज्ञ किया जाएगा। वही सोमवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा आयोजित किया जाएगा । इसके साथ ही साथ मां शाकम्भरी रक्तदान सेवा समिति चांदरास के तत्वाधान में 14 जनवरी मंगलवार को सुबह 9.00 बजे से तीसरे विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम खारवाल व प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल खारोल की मौजूदगी में किया जाएगा। जिसमें समाज बंधुओ की अहम भूमिका रहेगी और पक्षियों के लिए बनाया गया नवनिर्माण पक्षी घर का लोकार्पण भी समाज बंधुओ के करकमलों से होगा। गौ रक्षा टीम से गौ पुत्र निर्भय भीलवाड़ा एवं गंगापुर से मोनू द्वारा गौ माता की रक्षा के लिए युवाओं को जागृत किया जाएगा, साथ ही मां शाकंभरी रक्तदान सेवा समिति चांदरास के द्वारा जिन बुजर्ग वरिष्ठजनों को छड़ी के सहारे कि जरूरत हैं, ऐसे बुजुर्ग माता-पिता तुल्य परिजनों को स्टील कि एक सौ एक छड़ी सप्रेम भेट की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खारोल खारवाल समाज महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम खारवाल लेसरदा (बूंदी) एवं राजस्थान समिति प्रदेश अध्यक्ष नन्दलाल खारोल (बोहेडा़) चितौड़गढ़ रहेंगे जिसमें समस्त कार्यकारिणी की मोजुदगी रहेंगी।