भक्ति का शंखनाद: नौगांवा सांवरिया सेठ मंदिर में गूंजेगी श्रीमद्भागवत की अमृतवर्षा
भीलवाड़ा। वस्त्र नगरी के प्रसिद्ध नौगांवा सांवरिया सेठ मंदिर में अध्यात्म का अनूठा संगम होने जा रहा है। आगामी वर्ष 27 मार्च 2026, रामनवमी के पावन पर्व पर मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में विख्यात कथा वाचक गोवत्स राधा कृष्ण महाराज अपने श्रीमुख से भक्तों को भक्ति मार्ग का रसपान कराएंगे।
तैयारियों को लेकर जुटी टोलियां
कथा के वृहद आयोजन की तैयारियों को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में महाराज के अनुयायी रामा पोरवाल ने भीलवाड़ा पहुंचकर आयोजन समिति के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में पोरवाल ने कथा की रूपरेखा साझा की और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सामूहिक जिम्मेदारी से मनेगा उत्सव
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सुरेश भाई ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, "सांवरिया सेठ के दरबार में होने वाला यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए समर्पण भाव से जुटना होगा।"
व्यवस्थाओं के लिए बनेगी विशेष समितियां
आयोजन को सुव्यवस्थित और भव्य बनाने के लिए विभिन्न समितियों के गठन का निर्णय लिया गया है। इसमें मुख्य रूप से: संगीत एवं भजन टोली: जो कथा के दौरान भक्तिमय वातावरण सृजित करेगी। आवासीय एवं भोजन समिति: बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने और प्रसादी की व्यवस्था देखेगी। यातायात एवं पार्किंग समिति: शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने का जिम्मा संभालेगी। बैठक के दौरान संरक्षक कैलाश खोईवाल, डीपी अग्रवाल, मधुसूदन बहेड़िया, मनीष बहेड़िया, अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी और सचिव कैलाश डाड सहित कई धर्मप्रेमी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।