भील प्रदेश बनाने की मांग अब भीलवाड़ा में भी उठी: एस.सी. एस.टी. की जमीन का मुद्दा उठाने का विरोध, विधायक कोठारी से भील प्रदेश बनाने की मांग
भीलवाड़ा । एस.सी./एस.टी. वर्ग की जमीन जनरल वर्ग के खरीदने के नियम में बदलाव की मांग को लेकर शहर विधायक अशोक कोठारी की ओर से विधानसभा में मुद्दा उठाने से आदिवासी समाज मे नाराजगी देखने को मिली। विश्व आदिवासी दिवस पर हजारों लोग वाहन रैली व पैदल सुखाड़िया सर्किल से होकर मोदी ग्राऊंड पहुचे।
आजाद समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव जीवन ऐरवाल ने विधायक कोठारी के बयान की निंदा की साथ ही विधायक से विधानसभा में भील प्रदेश बनाने की मांग उठाने के लिये कहा।
ऐरवाल ने हजारों लोगों की मौजूदगी में कहा कि हमारे पास पहले से जमीन नही है और जो जमीन आदिवासीयो के पास बची हुई है उसी को आप खरीदने के लिये जनरल के नाम करवाना चाहते हो।
जन सभा में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शंकर मेघवंशी, भील सेना तहसील अध्यक्ष रामदेव राजा, सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल बैरवा, सहित हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित थे।