निजी अस्पतालों के कार्मिकों व आशाओं ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर लिया जीवनदान का संकल्प
भीलवाड़ा। राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में जिले में चल रहे “अंगदान-जीवनदान महाअभियान“ को जनआंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में अब निजी चिकित्सालयों ने भी अपना सक्रिय योगदान देना शुरू कर दिया है। जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल कार्मिकों ने बुधवार को ऑनलाइन पंजीकरण कर अंगदान का संकल्प लिया और मानवता के इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है, जिनके माध्यम से लोगों को अंगदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंगदान एक ऐसा महान कार्य है, जिससे किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है।
डॉ. गोस्वामी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत कोई भी इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर अपनी मृत्यु के उपरांत अंगदान के लिए सहमति दे सकता है। यह पहल स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
आशाओं ने लिया अंगदान का संकल्प
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि आशा सहयोगिनियां स्वास्थ्य सेवाओं की अंतिम कड़ी के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरूकता की मजबूत आधारशिला हैं। उनके द्वारा अंगदान के लिए लिया गया यह सामूहिक संकल्प निश्चित रूप से आमजन में जागरूकता बढ़ाएगा और अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। अभियान से जुड़े अधिकारियों ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि आशा सहयोगिनियों की भागीदारी से ’अंगदान जीवनदान’ अभियान को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।