13 जनवरी को मनाया जाएगा लोहड़ी का पर्व

Update: 2026-01-12 17:40 GMT

भीलवाड़ा -गुरूद्वारा साहिब सिन्धुनगर में शाम 7 से 8.15 बजे तक कीर्तन दीवान सजेंगे। जिसमें ज्ञानी करनैल सिंह, सुखबीर सिंह संगत को गुरबाणी कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे।

सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि सामुहिक अरदास के उपरांत प्रसाद वितरण होगा एवं रात 8.30 बजे लोहड़ी जलाई जायेगी।

Similar News