राजस्थान ऑप्टिशियंस एसोसिएशन का महाधिवेशन भीलवाड़ा में संपन्न

Update: 2025-12-23 11:40 GMT

भीलवाड़ा |राजस्थान ऑप्टिशियंस एसोसिएशन का महाअधिवेशन कार्यक्रम भीलवाड़ा शहर मे भव्यता एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस महाधिवेशन में जिले सहित प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में राजस्थान की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर शांति स्वरूप महरवाल , महासचिव पद पर विनोद मित्रुका, एवं कोषाध्यक्ष पद पर जगदीप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित गया

महाधिवेशन के दौरान संगठन की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा पूर्व कार्यकाल की सराहना की गई। कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिला ऑप्टिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार केसवानी ने अपने विचार रखते हुए संगठन की एकता, अनुशासन एवं निरंतर प्रगति पर बल दिया। साथ ही संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए सभी सदस्यों से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर भीलवाड़ा जिला ऑप्टिकल एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान भी किया गया।  

Tags:    

Similar News