आढतियों के अवैध कब्जे पर मण्डी सचिव ने कसी कमर, नोटिस और लाइसेंस निलम्बन की कार्रवाई

Update: 2025-12-11 10:54 GMT

भीलवाड़ा (विजय/अंकुर)। कृषि उपज मण्डी में आढतियों द्वारा किसानों के लिए बनाए गए शेड पर कब्जे कर कारोबार करने को मण्डी सचिव ने गंभीरता से लेते हुए डेढ़ दर्जन आढतियों को नोटिस जारी किया है जबकि एक फल व्यवसायी का लाइसेंस निलम्बित कर दिया है।

मण्डी सचिव मदनलाल सैनी ने बताया कि अनाज और फल मण्डी के व्यापारियों द्वारा किसानों के लिए बनाए गये शेड (चबूतरों) पर अवैध कब्जा कर कारोबार करने वाले 18 व्यापारियों को नोटिस जारी कर प्लेटफार्म खाली करने के निर्देश दिए हैं। जबकि एक व्यापारी का अनुज्ञा पत्र निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में और सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो व्यापारी रोड पर ही कैरेट व अन्य सामान रख देते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

सचिव ने बताया कि सड़क पर कैरेट रख देने से आवाजाही प्रभावित होती है और जाम लग जाता है। उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों को नोटिस दिए हैं उनमें से कुछ ने जवाब दिया है, लेकिन मण्डी सचिव ने कहा कि जवाब से नहीं बल्कि अतिक्रमण हटाना होगा।

उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मण्डी में व्यापारियों ने प्लेटफार्म पर अपना अनाज, फल और सब्जियां रख दी हैं, जिससे बाहर से आने वाले किसानों को अपनी फसल खुले में रखनी पड़ती है। व्यापारियों द्वारा प्लेटफार्म और फुटपाथ पर उपज रखने का अधिकार नहीं है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और लाइसेंस रद्द हो सकते हैं। बार-बार नोटिस देने के बावजूद व्यापारी प्लेटफार्मों को खाली नहीं कर रहे हैं।

---

अगर चाहो तो मैं इसे और **संक्षिप्त और अख़बार स्टाइल** में भी बदल सकता हूँ ताकि पढ़ने में तुरंत असर दिखे। क्या मैं ऐसा कर दूँ?

Tags:    

Similar News