राष्ट्रीय पक्षी मोर बीमार अवस्था मे मिला , गौसेवको ने रेसक्यू कर करवाया उपचार

Update: 2025-12-28 14:00 GMT

भीलवाड़ा | श्री राम गौ सेवा समिति के सदस्य गौसेवक महादेव   वैष्णव से सुचना मिली थी कि ग्राम पायरा मे गणेश दास जी के खेत मे राष्ट्रीय पक्षी मोर जो बीमार अवस्था में बैठा हुआ है और उड़ने में असमर्थ है सूचना पर समिति के महादेव जी और कन्हैया लाल  द्वारा अपनी मोटरसाइकिल द्वारा मोर को भीलवाड़ा जिला पशु चिकित्सालय लाया गया और डॉक्टर महेश जी कास्ट द्वारा इलाज किया गया और उसे हरनी महादेव स्थित वन विभाग कि नर्सरी में भर्ती करवाया गया वन विभाग को सूपुर्द किया

मौके पर राजेश  , लखन  , जसराज जी मौजूद रहे

Tags:    

Similar News