भीलवाड़ा । नववर्ष के अवसर पर भीलवाड़ा शहर में प्लास्टिक मुक्त जीवन को बढ़ावा देने के लिए जिला यूनेस्को एसोसिएशन व जवाहर फाउण्डेशन ने प्रभावशाली शुरूवात करते हुए सांगानेरी गेट स्थित चौराहे पर आमजन को बड़ी तादात में कपड़े के बैग वितरित किये। इससे पूर्व यूनेस्को की महिला सदस्यों ने सांगानेरी गेट स्थित चौराहे पर आम जन को तिलक लगाकर गुड़ से मुह मीठा कर नववर्ष की आगवानी करते हुए शुभकामनाएँ दी।
स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने आमजन को नववर्ष की शुरुआत में प्लास्टिक मुक्त-भीलवाड़ा शहर का सामूहिक संकल्प लेने का आह्वान किया व कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं, व्यक्तिगत प्रगति करें और राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दें। साथ ही प्लास्टिक मुक्त समाज, स्वच्छ और स्वस्थ समाज को सार्थक करने के लिए प्लास्टिक छोड़ो, कपड़े के बैग अपनाओ और पर्यावरण बचाओं, नारो के साथ सभी सदस्यों व आमजन से कहा कि नया साल सिर्फ एक कलेण्डर नहीं बल्कि नए उत्साह, नई ऊर्जा और नए संकल्पों का भी दिन है।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि जिला यूनेस्को एसोसिएशन व जवाहर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘नया साल-नया संकल्प’’ के साथ नववर्ष की शुरूआत भीलवाड़ा वासियों को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ भीलवाड़ा के संलल्प के साथ बड़ी तादात में कपड़े के बैग आम जन को निःशुल्क दिये गये। बीते वर्ष 2025 में भी लगातार कपड़े के बैग वितरण का कार्यक्रम चलता आ रहा है और आगे भी यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर चलता रहेगा। इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, पूर्व सभापति मधु जाजू, सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, कोषाध्यक्ष विशाल विजयवर्गीय, सह कोषाध्यक्ष हरनारायण माली, निदेशक तोताराम माली, चिरंजीलाल टांक, रामचन्द्र मून्दड़ा, राजेश जीनगर, प्रहलादराय व्यास, रोशन गढ़वाल, भैरूलाल माली, जवाहर फाउण्डेशन के प्रतिनिधि वैभव जोशी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।