शुक्रवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का भी लिया जायजा
भीलवाड़ा | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद तहसील स्थित भगवान श्रीदेवनारायण जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी व सवाई भोज तीर्थ का दौरा प्रस्तावित हैं। बुधवार को गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम मालासेरी पहुंचे जहां उन्होंने भगवान देवनारायण के दर्शन किए साथ ही मंदिर की व्यवस्थाओं का जायेजा लिया |
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मालासेरी व सवाई भोज तीर्थ स्थल पर हेलीपैड तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, आसींद विधायक जब्बर सिंह, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, मंदिर के वरिष्ठ पुजारी हेमराज पोसवाल सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी उपस्थित रहे |