माली अधिकारी कर्मचारी संस्था द्वारा आयोजित रीट तैयारी शिविर का समापन

Update: 2025-12-28 13:42 GMT

भीलवाड़ा | माली समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था जिला भीलवाड़ा द्वारा पिछले चार माह से पुर केंद्र पर आयोजित की जा रही रीट की तैयारी परीक्षा का समापन कार्यक्रम 28 दिसंबर रविवार को आयोजित किया गया संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष   हरनारायण माली ने बताया कि समाज के रीट के विद्यार्थियों की तैयारी हेतु संस्था द्वारा कोचिंग एवं तैयारी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था समापन कार्यक्रम जिलाध्यक्ष तोताराम माली, सचिव कन्हैया लाल बुलीवाल,सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी बालू लाल माली, भैरु लाल माली के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ

17 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली रीट परिक्षा की तैयारियां संस्था की विशेषज्ञ टीम में सम्मिलित लोकेश कुमार माली, पिंटू माली, गोपाल माली, नीतू गढ़वाल, जीतू कुमार, लक्की कुमार, माधुरी , बाबू लाल माली द्वारा प्रत्येक रविवार को टेस्ट लेकर परिक्षार्थियों को तेयारी को परखा गया एवं उन्हें आवश्यक गाइडेंस दिया गया

समारोह में राजस्थान पुलिस में नवनियुक्त कांस्टेबल सुनील माली, टिना माली, मुकेश माली ने भी सफल होने के अनुभव सभी अभ्यर्थियों के साथ साझा किया।

संस्था में पंजीकृत 50 से अधिक रीट परिक्षार्थीयो ने समापन समारोह में भाग लिया।

Similar News