भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा के तत्वावधान में ईरांस स्थित देवछाया विहार कॉलोनी में यूनेस्को टेम्पल (सरस्वती मंदिर) का तृतीय पाटोत्सव दो दिवसीय महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
यूनेस्को की प्रवक्ता मधु लोढा ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि दो दिवसीय महोत्सव के तहत 22 जनवरी, गुरूवार को सायं 4 बजे सरस्वती मंदिर पर ध्वजारोहण किया जायेगा। तत्पश्चात् सायं 7 बजे भजन कीर्तिन किया जायेगा। 23 जनवरी, शुक्रवार को बंसत पचंमी महोत्सव मनाने के साथ ही 10 बजे सरस्वती पूजन व 10ः30 बजे महाआरती के पश्चात् 11ः15 बजे महाप्रसादी का कार्यक्रम आंरभ होगा जो सायं तक चलेगा। इस समारोह में संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित आम जन बड़ी तादात में शिरकत करेंगे।