भीलवाड़ा में बारिश पर फिर लगा ब्रेक:तेज धूप और उमस से परेशान, लोगों में चर्चाएं...
By : भारत हलचल
Update: 2025-07-09 02:16 GMT

भीलवाड़ा में एक बार फिर बारिश थम गई है। मंगलवार सुबह से ही शहर में धूप देखने को मिली, जिससे लोगों को गर्मी और उमस ने काफी परेशान किया। बारिश की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को अब मौसम की इस करवट ने हताश किया है। बादल छाने और अलर्ट के बाद भी बरसात नहीं होने को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चा होने लगी हे...!
शनिवार शाम को हल्की बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद से बारिश नहीं हुई है। सोमवार और मंगलवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहा और सूरज की तपिश से लोग परेशान है। अलर्ट के चलते बारिश होने की लोग भी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनके क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हो। बार-बार रुकती बारिश और बढ़ती उमस ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है और कई तरह की पुरानी दंत कथा को लेकर चर्चाएं चलने लगी हे!