मेजा फीडर में गल्‍ला लगा, बांध में पानी की आवक थमी

Update: 2025-09-05 09:54 GMT

भीलवाड़ा। जिले में पिछले सप्ताह से लगातार अच्छी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी हुरड़ा, गुलाबपुरा तहसील और सरेरी बांध क्षेत्र में चार-चार इंच तक बारिश दर्ज की गई, जबकि रूपाहेली में 88 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा हमीरगढ़, बनेड़ा, जहाजपुर, शाहपुरा, कोटड़ी, मांडल, डाबला, पारोली और बागौर में डेढ़ से दो इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई। अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी वर्षा हुई है। जिले में औसत से 27 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।

बारिश के चलते जिले के प्रमुख जल स्रोतों में पानी की आवक देखने को मिल रही है। भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े 30 फीट क्षमता वाले मेजा बांध में अब तक 20.08 फीट पानी आ चुका है। हालांकि, मातृकुंडिया बांध से निकलने वाली 58 किलोमीटर लंबी मेजा फीडर नहर मोती बहाला (नाले) के नीचे से गुजरते समय क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण नहर का पानी नाले में जा रहा है और मेजा बांध में पानी की आवक रुक गई है।

फूलियाकलां क्षेत्र में खारी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। पुलिया पर पानी आने से फूलियाकलां से केकड़ी वाया सांपला मार्ग को प्रशासन ने बंद कर दिया है। आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। मौके पर फूलियाकलां पुलिस तैनात है।

Tags:    

Similar News