भीलवाड़ा। राज्य में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय समान परीक्षा के लिए कक्षा 9 और कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षाओं का विस्तृत समय-सारिणी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बताया कि परीक्षाएं 7 मार्च से 19 मार्च 2026 तक आयोजित होंगी और इन्हें दो पारियों में बांटा गया है। पहली पारी सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पारी अपराह्न 1 से सायं 4:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कक्षा 9 की परीक्षा में अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, सामाजिक विज्ञान, पंजाबी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी, विज्ञान, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं सांस्कृतिक परंपरा जैसे विषय शामिल हैं। सूचना प्रौद्योगिकी की परीक्षा दूसरी पारी में आयोजित होगी, जबकि अधिकांश मुख्य विषय पहली पारी में लिए जाएंगे।
कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी अनिवार्य, हिन्दी अनिवार्य, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, भूगोल, गृह विज्ञान, ऐच्छिक गणित, कंप्यूटर विज्ञान, समाजशास्त्र के अलावा विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के विषयों की परीक्षा होगी। इसके साथ ही कृषि, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, टंकण-अंग्रेजी, चित्रकला, साहित्य विषय जैसे विषय भी परीक्षा कार्यक्रम में शामिल हैं।
8 मार्च और 15 मार्च (रविवार) को कोई परीक्षा आयोजित नहीं होगी। जिन विषयों का विवरण समय-सारिणी में नहीं है, उनकी परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। कक्षा 11 के कौशल विषयों में प्रायोगिक, प्रोजेक्ट और लिखित परीक्षा विद्यालय स्तर पर होगी।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखना विद्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी होगी। परीक्षा के दौरान किसी कारणवश अवकाश घोषित होने पर परीक्षा आगामी कार्य दिवस में आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम राज्यभर के लाखों विद्यार्थियों पर लागू होगा और इससे परीक्षा व्यवस्था में एकरूपता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
