कियोस्क तोड़ने के खिलाफ व्यापारियों की मांगें, जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन
भीलवाडा। भीलवाडा यूआईटी द्वारा शहर में स्थापित कियोस्कों को तोड़े जाने के मामले में स्थानीय व्यापारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी चिंताओं और मांगों को प्रस्तुत किया है।
व्यापारियों ने अपने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा पिछले 25 वर्षों से दी गई दुकानों में व्यापार कर रहे कियोस्क धारकों को जबरन हटाना उनके व्यवसाय के लिए हानिकारक होगा। उन्होंने कहा कि अजमेर चौराहे पर स्थित कियोस्कों में प्रत्येक दुकान में पांच से दस लाख रुपये का सामान भरा हुआ था और उन्हें व्यापार जारी रखने के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
यह भी मांग की गई कि जिन कियोस्क धारकों की दुकानें तोड़ी गई हैं, उन्हें 100 फीट या 200 फीट सड़क पर पुनः व्यवसाय करने का अवसर प्रदान किया जाए। साथ ही, सभी कियोस्कों को एक तरफ बनाकर उन्हें नियमित करने और भविष्य में किसी अन्य कियोस्क को तोड़ने से बचाने की मांग की गई है।
व्यापारियों ने राज्य सरकार से यह भी आग्रह किया कि छोटे व्यापारियों के लिए व्यापार करने के पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने जिला कलक्टर से अनुरोध किया कि इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निर्णय लिया जाए और आमजन व छोटे व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए।