लाडपुरा (मुकेश)। मांडलगढ से सोपुरा मार्ग पर भड़क नदी की पुलिया से बेकाबू एक ट्रेलर नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि चालक सुरक्षित निकल गया।
बताया गया कि सोपुरा निवासी खीरचंद मीणा ट्रेलर लेकर जा रहा था। भड़क नदी की पुलिया पर बेकाबू होकर नदी में जा गिरा। लेकिन चालक मीणा सुरक्षित बाहर आ गया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।