भीलवाड़ा जिले के गुरलां बस स्टैंड पर हाईवे 758 पर दोपहर को उदयपुर से भीलवाड़ा की ओर जा रहा ट्रोलाअसंतुलन होने से दुर्घटना हो गया गनिमत रही कि बस स्टैंड पर उस समय कोई नहीं था पास ही चाय की दुकान बच गई
ग्रामीणों ने टोल पर सुचना पर हाईवे एम्बुलेंस, एस्कॉर्ट मौके पर पहुंचे साथ ही गुरलां सरपंच ने तुरंत जेसीबी मशीन घटना स्थल पहुंचा कर गाड़ी के केबिन में फंसे ड्राइवर को निकाला बाद में ड्राइवर को एम्बुलेंस द्वारा भीलवाड़ा पहुंचाया