शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

Update: 2026-01-30 16:10 GMT

भीलवाड़ा |आज महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर दस्तक संस्था द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुणाल ओझा ने महात्मा गांधी जी के संघर्षपूर्ण जीवन, स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान और उनके विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। वहीं रोशन साल्वी ने गांधी जी के जीवन मूल्यों, सत्य और अहिंसा के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर दस्तक संस्था के साथी नरेंद्र गुर्जर, भगवती आचार्य, रिंकू कंवर, धर्मेंद्र तिवारी, भारत खोईवाल, संजय एवं दीपक जाट उपस्थित रहे।

Similar News