हरिपुरा में निकाली तिरंगा यात्रा प्रधानाचार्या टेलर ने बताया तिरंगा यात्रा का महत्व

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा में घर-घर तिरंगा यात्रा को लेकर तिरंगा यात्रा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य ललिता टेलर ने बताया कि घर-घर तिरंगा को लेकर गांव के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली गई एवं तिरंगा के महत्व की जानकारी दी गई वही सभी को शपथ दिलाई गई की तिरंगा सप्ताह के तहत स्वतंत्रता दिवस पर सभी के घरों में तिरंगा लहराया जाएगा साथ ही रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यालय की बालिकाओं ने बहुत ही शानदार रंगोली बनाई गई जिसकी सभी ने प्रशंसा की ।इस अवसर पर विद्यालय के सांवरमल कुमावत ,मुकेश कुमार स्वर्णकार ,घर घर तिरंगा यात्रा के प्रभारी गोपाल लाल प्रजापति , मनीष कुमार नुवाल ,रमेश चन्द,पिंकी कुमारी , रामजसी जीनगर समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे ।



