एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, आठ विद्यालयों के 48 सदस्यों ने लिया भाग
शक्करगढ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय प्रबंधन समिति/विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (SMC/SDMC) सदस्यों का दो दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से पीएम श्री विद्यालय में प्रारंभ हुआ। शिविर में पीईईओ परिक्षेत्र के आठ विद्यालयों के लगभग 48 सदस्यों ने भाग लिया
उद्घाटन सत्र में कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामराज नागर ने विद्यालय के भौतिक विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में समुदाय की भूमिका पर जोर देते हुए सकारात्मक सहयोग का आह्वान किया।
प्रशिक्षक नवरत्न दाधीच ने प्रथम दिवस में सामुदायिक गतिशीलता, नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल संरक्षण, लैंगिक समानता, हमारा अपना विद्यालय और स्वच्छ विद्यालय जैसे विषयों पर जानकारी दी।
आयोजकों के अनुसार, प्रशिक्षण से विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता मजबूत होगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा इस दौरान शेरपुरा संस्था प्रधान राजेश कुमार मीना , बाघ की झोपड़िया संस्था प्रधान रामदयाल यादव , जगरूप गुर्जर , जगदीश गुर्जर , सहित 8 विद्यालयों के सदस्य मौजूद रहे